

चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में निम्बाहेड़ा-नीमच फोरलेन मार्ग पर रविवार देर रात को एक सड़क हादसे में 4 जनों की मौत हो गई वही हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जलिया चेकपोस्ट के समीप बांघरेड़ा चौराहा पर रात करीब 10.30 बजे एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी तरह चली गई, जहां सामने से आ रहे एक कंटेनर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे के समय स्कॉर्पियो में 7 लोग सवार थे। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भयानक थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और वही अन्य का इलाज जारी है।

●हादसे में मृतकों के नाम
01 गौरव कुमार पिता जगदीश पवार हिंगोरिया उज्जैन
02 अनिल पिता रामचंद्र नरवल उज्जैन
03 राजा पिता ….हिंगोरिया उज्जैन
04 संजू देपानी पिता …..भाम्बी बदनावर खेड़ा उज्जैन
●घायलों के नाम
01दीपक पिता रमेश देपाल भाम्बी हिंगोरिया उज्जैन
02 योगेश पिता नीलेश भाम्बी हिंगोरिया उज्जैन
03 सुनील पिता प्रहलाद बलाई उज्जैन
●(ख़बर अपडेट हो रही हैं।)

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़