Explore

Search

July 2, 2025 12:32 am

डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर पहुंची स्कॉर्पियो, कंटेनर से भिड़ंत में 4 की मौत, 3 गंभीर घायल

निंबाहेड़ा। उपखंड क्षेत्र में नीमच फोरलेन मार्ग पर रविवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जलिया चेकपोस्ट के पास बांघरेड़ा चौराहा पर रात करीब 10.30 बजे एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी ओर पहुंच गई, जहां सामने से आ रहे एक कंटेनर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के समय स्कॉर्पियो में 7 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।



घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और वही अन्य का इलाज जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर