Explore

Search

June 16, 2025 2:30 am

पहाड़ी पर लगी आग में जिंदा जला पैंथर, 6 दिन बाद वन विभाग की टीम को मिला  शव

राजसमंद। जिले के कुंवारिया पुलिस थाने के समीप रूपाखेड़ा की पहाडियों की ढलान में पिछले 13 अप्रेल को लगी भीषण आग कि चपेट में आने से एक पैंथर की मौत हो गई थी। वहां जली हुई झाडियों के बीच देर शाम को वन विभाग की टीम को जले हुए पैथर का शव मिला था। वन विभाग टीम ने पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाने के बाद नियम अनुसार बिनोल नर्सरी क्षेत्र में पैंथर का अंतिम संस्कार करवाया। जानकारी के मुताबिक साकरोदा रोड पर राहगीरों को पहाड़ी की ढलान में झाडियों के बीच एक पैंथर का शव दिखाई दिया, जिसकी ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। इस पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि 13 अप्रैल को लगी आग में पैंथर की मौत हो गई थी। वन कर्मियों ने बताया कि मृत पैंथर का शव 5 से 6 दिन पुराना है और पैंथर करीब एक साल का नर पैंथर था। वन विभाग और पुलिस की टीम ने निरीक्षण में पाया कि मृतक पैंथर के सभी अंग पूरी तरह से सुरक्षित थे। वन विभाग की टीम ने मृतक पैंथर को वन नर्सरी चौकी बिनोल में लेकर पहुंची, जहां पर पशु चिकित्सक मेडिकल बोर्ड टीम से पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद उसका विधिवत रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर