डूंगला। श्री महावीर गोपाल गौशाला में भामाशाह द्वारा गौ माता को 5 क्विंटल की लापसी बनाकर खिलाई गई। जानकारी में गौशाला के अध्यक्ष शोभाग मल छाजेड़ द्वारा बताया गया कि गौशाला में भामाशाह द्वारा 5 क्विंटल की लापसी बनाकर गौ माता को खिलाई गई। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गौ माता के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं। चाहे अपना जन्मदिन हो ,चाहे वैवाहिक वर्षगांठ या अपने पितरों के पुण्य स्मृति में हो के साथ आजकल गोभक्त गौ माता के नाम से जो भी व्यवसाय करता है और उसमें जो कुछ मुनाफा मिलता है। उसके हिस्सेदारी गौ माता को रखते हुए गौ माता की सेवा में लापसी, हरा, चारा, दलिया, खल, कपासिया खिलाकर मन्नत पूरी कर रहे हैं।


वही गौ माता के आशीर्वाद से उनका व्यवसाय फल फूल रहा है। इसी के तहत उदयपुर निवासी भामाशाह द्वारा बिना अपना नाम बताएं 5 क्विंटल लापसी का भोग गौ माता को लगाया गया। उनके द्वारा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने का अपना संकल्प बताया। प्रेरक गोभक्त हजारीलाल ने बताया कि गौशाला की दशा और दिशा देखकर हर ग्रामीण का गौ माता की सेवा करने का मन लगता है । गौशाला में विभिन्न प्रकार की गौ माता के लिए सुविधाएं हैं । वही ग्वालो द्वारा गौ माता की सेवाएं की जा रही है । तो इस प्रचंड गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित बनी हुई देखी गई । गेहूं के सीजन की समाप्ति पर भामाशाह द्वारा गौशाला में सुखला अपनी ओर से निशुल्क प्रदान कर रहे हैं। इस मौके पर गोभक्त हजारी लाल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर ,रामलाल गुर्जर, भेरुलाल गुर्जर , भेरुलाल गुर्जर, विष्णु गुर्जर , दिनेश गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, दोलत राम कुमावत ,दिनेश धाकड़ ,अरुण धाकड़, विष्णु मेनारिया, गोपाल मेनारीया, लक्ष्मण डांगी ,लालू राम डांगी, छोगालाल डांगी, गणपत मेनारिया, दुलीचंद भील, मांगीलाल डागी के साथ अनेक भामाशाह ग्रामीण ग्वाले उपस्थित थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़