राजसमंद। जिले की बीजागुड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले सालार माला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के अंदर एक भालू आ घुसा। ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया, लेकिन वन विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण पा लिया गया। गांव में भालू आने की जानकारी मिलते ही बीजागुड़ा रेंज के रेंजर कमलेश ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेस्क्यू टीम राजसमंद को सूचित किया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के प्रमुख सत्यानंद गरासिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने पूरी सावधानी और कुशलता से भालू को शांत किया और उसे पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़