डूंगला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कठोर शब्दों में भर्त्सना करता है। यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों के जीवन पर किया गया एक अमानवीय आक्रमण था, बल्कि मजहब के आधार पर मानवता की नृशंस हत्या का कृत्य भी था।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने कहा कि निर्दोषों के विरुद्ध ऐसी हिंसा मानव सभ्यता के मूल्यों पर सीधा आघात है।देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान को कमजोर करने की जिहादी सोच का परिणाम है। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। देश के सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को संविधान और लोकतंत्र पर हुए आतंकी हमले के विरुद्ध अपनी भिन्नताओं से ऊपर उठकर एकजुट होना चाहिए। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय इस घटना की घोर निंदा करता है और देश के नागरिकों से शांति, संयम एवं एकता बनाए रखने की अपील करता है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने कहा कि मजहब के नाम पर इस प्रकार की हत्याएँ मानवता के इतिहास पर कलंक हैं। विश्व का कोई भी धर्म ऐसे घृणित कृत्य को स्वीकार नहीं कर सकता।हम मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उनके परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं।देश में जगह जगह समय समय पर हिंदू समाज पर सामूहिक हिंसा की घटनाओं का घटित होना देश के संविधान पर हमला है।ऐसे टारगेटेड कृत्यों के पीछे का सिस्टम समाप्त कर सभी को न्याय मिलना चाहिए।सम्पूर्ण शैक्षिक जगत आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर मानवता एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों की रक्षा करने के लिए कृतसंकल्प हैं।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते है और सरकार से अपेक्षा करता है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किया जाए।इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता,महासंघ की महामंत्री प्रो. गीता भट्ट राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम, प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य, महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में धर्म के आधार पर हत्या करना जघन्य अपराध है।यह घटना देश के संविधान का अपमान और मानवीय मूल्यों को नष्ट करने वाला जिहादी कृत्य है।सरकार को तुरंत कार्यवाही करके मानवता और भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करना चाहिए।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़