प्रतापगढ़। सुरेंद्र कुमार मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव चनियाखेड़ी में खड़े ट्रक में आग लगी। प्रतापगढ़ क्षेत्र के गांव चनियाखेड़ी में खेत पर खड़ा ट्रेलर को स्टार्ट करते समय शॉर्ट सर्किट से आग लगने का बताया जा रहा हैं। देखते ही देखते पूरे ट्रक में लग आग गई। ड्राईवर की सूझ बूझ से पास में ही खड़ी एक ओर मशीन को हटाया गया व अग्निशमन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई पूरी ट्रक जलकर खाक हुई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़