चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देशभर में संविधान बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 28 अप्रैल, 2025 को प्रदेश स्तर पर संविधान बचाओ रैली, 03 मई से 10 मई तक जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली, 11 मई से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली तथा 20 मई से 30 मई तक घर-घर सम्पर्क अभियान आयोजित होंगे। प्रदेश के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्यमंत्रियों को जिला समन्वयक लगाया गया है। इसी क्रम में प्रतापगढ जिला समन्वयक पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत साहब होंगे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़