Explore

Search

July 2, 2025 12:36 am

घोसुंडी में एक नहीं, अनेकों के लिए मौके पर ही राहत लेकर आई रात्रि चौपाल

हाथों-हाथ चालू हो गई बंद पड़ी बिजली सप्लाई, मिनटों में हो गया पेंशन सत्यापन

राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा रात्रि चौपालों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा रहा है।

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की मौजूदगी में शुक्रवार रात्रि आमेट उपखंड के ग्राम पंचायत घोसुंडी में आयोजित रात्रि चौपाल भी एक नहीं, कई लोगों के लिए राहत लेकर आई। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा, आमेट उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्राम स्तरीय अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के पश्चात कलक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय में ही रात्रि विश्राम किया और सुबह जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान किया।

उपखंड अधिकारी ने बताया कि रात्रि चौपाल में प्रेम सिंह और सुरेश कंवर सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन नहीं होने की शिकायत लेकर उपस्थित हुए जिस पर विकास अधिकारी की आईडी से पेंशन सत्यापन मौके पर ही कर राहत दी गई। नारू देवी भील ने जन आधार में डुप्लिकेट नाम को हटवाने के लिए शिकायत दी और मौके पर ही जन आधार में नाम हटवा दिया गया।

ऐसे ही मांगी बाई वार्ड पंच ने मानदेय प्राप्त नहीं होने की शिकायत दी जिस पर मौके पर ही लंबित 20 हजार रुपए का मानदेय भुगतान कर दिया गया। लक्ष्मण सिंह ने पिताजी और माताजी की मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने की शिकायत दी इस पर मौके पर ही जांच कर मृत्यु प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। ऐसे ही पूजा ने जॉब कार्ड गम हो जाने से नरेगा में आ रही परेशानी की शिकायत दी जिस पर मौके पर ही जॉब कार्ड देकर राहत दी गई। मांगी बाई ने नाले की सफाई न होने की शिकायत दी जिस पर सुबह ही नाले की सफाई करवा दी गई। नारू देवी भील ने घर का मीटर खराब होने से बिजली सप्लाई में समस्या बताई जिस पर सुबह ही मीटर चेंज कर सप्लाई चालू हो गई।

इसी तरह अनेकों ग्रामीणों को उनकी महीनों और वर्षों पुरानी समस्याओं से राहत मिल गई। लोगों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रात्रि चौपाल से उन्हें राहत मिली है और समाधान सुनिश्चित हुआ है। इधर जिला कलक्टर के निर्देशन में विभागों द्वारा अलग-अलग योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई। इसमें योजनाओं का नाम, आवेदन की प्रक्रिया, लाभ आदि की जानकारी दी गई। कलक्टर ने कहा कि और भी कोई समस्या हो तो ग्रामीण कलेक्ट्रेट में आकर संपर्क कर सकते हैं।

कलक्टर ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और त्वरित समाधान कर राहत दें।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर