भीलवाड़ा। Asind Police Station जिले की आसींद पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक स्कार्पियों में तस्करी कर ले जा रहे साढ़े 6 किलो से अधिक अवैध अफीम को जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। तस्करों ने पूछताछ में भादसोड़ा जिला चित्तौड़गढ़ Chittorgarh से अफीम खरीद कर नागौर Nagaur ले जाना बताया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव IPS DHARMENDRA SINGH YADAV के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रोशन लाल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा के निर्देशन में व ओम प्रकाश सोलंकी वृत्ताधिकारी वृत आसीन्द के सुपरविजन में व हंसपाल सिंह थानाधिकारी थाना आसीन्द के नेतृत्व में टीम गठित की गई। शनिवार को थानाधिकारी हंसपाल सिंह थाना आसीन्द मय जाप्ता द्वारा नेशनल हाईवे 158 खारी नदी पुलिया पहुंच नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की तरफ से एक वाहन महेन्द्रा स्कॉर्पियो तेज गति से आती हुई दिखाई दी जिसमें चालक के अलावा खलासी शीट पर एक अन्य व्यक्ति बैठा दिखा। जिस पर जाप्ता द्वारा उक्त वाहन स्कॉर्पियो को रोकना चाहा, मगर वाहन का चालक नाकाबंदी स्थल से ही तेज स्पीड से वाहन को वापस भीलवाड़ा की तरफ लेकर जाने लगा। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा उक्त संदिग्ध स्कार्पियों वाहन का पीछा किया तो उक्त वाहन स्कार्पियों का चालक वाहन को महाराजपुरा चौराहा से होते हुए दौलतगढ़ रोड़ पर भगाकर ले जाने लगा जिसको तेजाजी के स्थान के पास पीछा कर बमुश्किल रूकवाया गया एवं वाहन की चैकिंग की गई तो वाहन में बैठे मुकेश पिता पन्नालाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी रूपासर (ईनाणा) पुलिस थाना मुण्डवा जिला नागौर और राजकुमार उर्फ पप्पु पिता हेमाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी पालड़ी व्यासान PALRI VYASAN पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर के कब्जेशुदा स्कॉर्पियों वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन स्कॉर्पियो की स्टेपनी सेटअप टायर के डिस्क में तीन थेली की पारदर्शी पैकिंग कर रखी थी। उक्त तीनो पैकिंगों को चैक किया गया तो तीनों पैकिंगों में अवैध मादक पदार्थ अफीम OPIUM (दुध) होना पाया गया। जिनका कुल वजन 6 किलो 785 ग्राम हुआ। जिस पर थाना आसीन्द पर मुकदमा दर्ज किया जाकर नियमानुसार अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया गया। जब्तशुदा मादक पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रूपये से ज्यादा की आंकी गई है। वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो महिन्द्रा को जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा उक्त भारी मात्रा में जब्तशुदा मादक पदार्थ भादसोड़ा जिला चित्तौड़गढ़ से खरीद कर नागौर में ले जाकर बेचना बताया है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़