Explore

Search

July 2, 2025 5:32 am

प्रदेश में कई जगहों पर तेज अंधड़, बारिश के साथ ओले गिरे, मई के पहले सप्ताह में गर्मी से मिलेगी राहत

जयपुर। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से शनिवार दोपहर बाद कई शहरों में मौसम बदल गया। चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में करीब 50 किमी की स्पीड से अंधड़ चली। इससे कई जगह टीनशेड उड़ गए और खड़े पेड़ धराशायी हो गए। जालोर में बारिश के साथ ओले गिरे। सवाई माधोपुर में बूंदाबांदी हुई। बूंदी में अंधड़ से मोबाइल टावर गिर गया। जयपुर, टोंक, अलवर समेत कई जिलों में बादल छाए। धूलभरी हवा चली। मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट हुई। लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हनुमानगढ़, चूरू में तेज अंधड़ के कारण मंडियों में बिकने के लिए आए गेहूं, जौ को भी नुकसान पहुंचा। जालोर में शनिवार को दोपहर बाद बारिश के साथ ओले गिरे। टोंक जिले के देवली, दूनी, नगरफोर्ट क्षेत्र में बादल छाए। दोपहर बाद आंधी चली। टोंक जिले के दूनी तहसील के घाड़ कस्बे में टीनशेड उड़ गए। जालोर में शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे मौसम में बदलाव हुआ। आहोर में करीब 1 घंटे तक आंधी चली। कई कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए। करीब 10 से 15 मिनट तक हल्की बारिश हुई। आहोर के देवकी, वेडिया गांव में ओले भी गिरे। बूंदी के नैनवां क्षेत्र में तलवास के कई इलाकों में शनिवार को आई तेज आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मोबाइल टावर धराशायी हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। नैनवां और कापरेन में दुकानों और घरों पर लगे टीनशेड उड़कर जमीन पर आ गिरे। कुछ जगहों पर आंधी के दौरान आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं।

हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 27 अप्रैल से राज्य में फिर तापमान बढ़ेगा और गर्मी तेज होने लगेगी। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और झुंझुनूं के एरिया में तेज गर्मी रहेगी। पाकिस्तान सीमा से लगते जिले जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर के अलावा जोधपुर जिलों में तो दिन और रात में हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

●एक मई से फिर बदलेगा मौसम मौसम

विशेषज्ञों ने बताया- 30 अप्रैल तक तेज गर्मी के बाद एक मई से फिर राजस्थान के मौसम में बदलाव होने का अनुमान है। 1-2 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और उसके असर से राज्य के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मई के पहले सप्ताह में दो बैक टू बैक सिस्टम आने का अनुमान है, जिसके असर से 4-5 मई तक राज्य में आंधी-बारिश अलग-अलग स्थानों पर होने की संभावना है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर