कुंवारिया। थाना क्षेत्र में रूपा खेड़ा गांव के पास रविवार को अल सुबह चलते हुए एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई जिससे चालक खलासी में हड़बड़ी मच गई टोल मेनेजर राकेश कुमार दायमा ने बताया कि ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थी जो गुजरात की ओर जा रहा था। आग लगते ही टोल कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अपने वहां मौजूद संशाधन से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। टोल कर्मी विक्रम सिंह सिंह, प्रभु और पवन गुर्जर समेत अन्य लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। बाद में चालक खलासी ने राहत की सांस ली।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़