राजसमन्द। जिले की विधायक दीप्ति माहेश्वरी के शनिवार को गिलूंड में एक निजी कार्यक्रम में जाने पर ग्रामीणों ने गिलूंड में पंचायत समिति की मांग को लेकर विधायक माहेश्वरी के सामने आक्रोश जताते हुए गिलूंड में पंचायत समिति की मांग की है। ग्रमीणों द्वारा विधायक को घेरने और खरीखोटी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल हो रहा है। शनिवार को विधायक माहेश्वरी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़