

डूंगला। थाना परिसर में रविवार को 4:30 बजे सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक ने की साथ ही डिप्टी देशराज कुलदीप, टीडीआर गुणवंत लाल माली नायब तहसीलदार मंगलवाड भूपेंद्र कुमार, थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपखंड अधिकारी ने कश्मीर के पहलगाम हुई सांप्रदायिक घटना के बारे में सदस्यों को अवगत कराया और इस संबंध में सोशल मीडिया पर आने वाले सांप्रदायिक मैसेजों के बारे में सावधानी बरतने के दिशा निर्देश दिए और कहा कि यदि इस प्रकार के मैसेज आपके मोबाइल पर आते हैं तो आप इन मैसेजों को अपना स्टेटस नहीं बनावे और ना ही इनको बिना सोचे समझे आगे प्रेषित न करें देश के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए आप सर्वप्रथम आपकी स्थानीय पुलिस को सूचित करें एवं आगामी आने वाली आखातीज पर अपने क्षेत्र में होने वाले बाल विवाह की सूचना संबंधित हल्का पटवारी या तहसीलदार को देवे। सीएलजी सदस्यों ने नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी की ओर ध्यान आकर्षित किया और उन कैमरो के कंट्रोल रूम की जानकारी साझा की ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से डिटेन किया जा सके। डिप्टी देशराज कुलदीप ने आम जनता को नगर में अमन चैन और शांति बनाए रखने की अपील की और विश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार की गैर अपराधीक प्रवृत्तियों के बारे में आप यदि पुलिस को सूचित करते हैं तो पुलिस आपको पूरा सहयोग करेगी और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को उचित सजा देगी। बैठक में जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक, पूर्व सरपंच श्यामलाल नागोरी, गौशाला अध्यक्ष उत्सव कुमार भाणावत, पूर्व उपसरपंच विजय सिंह गांग, पूर्व उप प्रधान किशन लाल अहीर, प्रहलाद अहीर, सुरेश अहीर, पुष्कर अहीर आलोद, सोहन लाल लोहार, पारसमल डांगी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा तलावदा, रामेश्वर पुरी, देवली राधेश्याम शर्मा, कटेरा पंकज दाणी, धर्मचंद दक, नवाब खान आदि सदस्य उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़