Explore

Search

June 22, 2025 5:15 am

बेगूं में गर्भवती महिला समेत चार जनों पर जानलेवा हमला,दो गिरफ्तार

बेगूं। नगर में शनिवार रात गर्भवती एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर एक महिला और उसके साथ मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ आरोपियों ने मारपीट की। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने करीब 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आपको बता दे कि हमले में गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ व वहां से जयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार गुर्जी मोहल्ला निवासी यास्मीन 35 वर्षीय अपने घर में थी। इसी दौरान आजाद, दिलखुश, असलम सहित अन्य लोग घर में घुस गए और लोहे के सरिए, लाठियों व ऑटो रिपेयरिंग के औजारों से हमला कर दिया। यास्मीन के सिर में गहरी चोट लगने के साथ ही चेहरे, पैरों व अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान बीच बचाव करने आई यास्मीन की बेटी जोया, वृद्ध मां और भतीजा बामन पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया। बताया कि तीन महीने पहले बेगूं क्षेत्र की एक युवती शाहपुरा से लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने यास्मीन के परिवार पर भगाने का आरोप लगाया था।
मरियम बानो की रिपोर्ट पर मामला दर्ज 
बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि पीड़िता मरियम बानो की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दिलखुश व असलम को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर