

चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में सोमवार को ग्रुप स्तरीय अंतर सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार एवं प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रप्रकाश गोयल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में मुख्य अतिथि ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट अनुराग थालोर के नेतृत्व में आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली एवं मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट अनुराग थालोर ने सभी खिलाडियों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेल को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना तथा सैनिक स्कूलों के मध्य आपसी सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान सहित 6 सैनिक स्कूलों से 64 लड़कियों सहित कुल 224 प्रतिभागी भाग ले रहें हैं। इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों सब जूनियर अंडर -15 (लड़के), जूनियर अंडर-17 (लड़के) एवं जूनियर अंडर -17 गर्ल्स में बांटा गया। अंतर सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट ( ग्रुप-सी) में कुल 6 सैनिक स्कूल भाग ले रही हैं, जिनमें सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश), सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के साथ-साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत नए खुले सैनिक स्कूल, सैनिक स्कूल इटावा (उत्तरप्रदेश) एवं सैनिक स्कूल जोधपुर (राजस्थान) शामिल हैं।
प्रतियोगिता के सब जूनियर अंडर-15 (लड़के) वर्ग में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ (राजस्थान) एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) के मध्य हुए मैच में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ (राजस्थान) ने सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) को 2-0 से हराया। सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश) एवं सैनिक स्कूल इटावा (उत्तरप्रदेश) के मध्य हुए मैच में सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश) ने सैनिक स्कूल इटावा (उत्तरप्रदेश) को 12-0 से हराया। जूनियर अंडर-17 (लड़के) वर्ग में सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश) एवं सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश) के मध्य हुए मैच में सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश) ने सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश) को 3-0 से हराया। जूनियर अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ (राजस्थान) एवं सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश) के मध्य हुए मैच में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) ने सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश) को 3-0 से हराया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़