Explore

Search

June 22, 2025 4:36 am

ट्रक ओवरटेक के चक्कर में निजी बस पलटी, पांच घायल

डूंगला, (राजेंद्र मोगरा)। उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग के सुजा खेड़ा के निकट एक बस अनियंत्रित होकर ओवरटेक के चक्कर में पलटी खा गई। जिसमें चार दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। गाड़ी के पलटी खाते ही मंडपिया थाने के सिपाही महेंद्र सिंह आचार्य ने अपनी निजी गाड़ी से मंगलवाड़ की ओर से आ रहे थे। जिन्होंने 5 घायलों को दो चक्कर करते हुए चिकारड़ा पीएससी पर पहुंचाया । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला एक पुरुष को सीरियस घायल होने से चित्तौड़ रेफर किया वही तीन का उपचार जारी है। घायलों में घिसी बाई निवासी जताई, गंगाबाई कुराबड, कमलाबाई हरिजन निकुम, जगदीश चंद्र, सरोज देवी उदयपुर थे। जिनमें से गंगाबाई कुराबड तथा जगदीश को सीरियस घायल होने से चित्तौड़ रेफर किया गया। मौके पर मंगलवाड़ थाना जाब्ता के साथ चिकारडा चौकी इंचार्ज मोके पर पहुचे । मौके पर यात्रियों द्वारा बताया गया कि बस में चार दर्जन से अधिक सवरिया थी। उक्त बस निंबाहेड़ा से चलकर उदयपुर जा रही थी की सूजा खेड़ा के निकट अन्य ट्रक से ओवरटेक के चक्कर में पलटी खा गई। यहां यह बता दे की उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर निजी राजधानी लोक परिवहन या अन्य कंपनियों की गाड़ियां बेरप्तार से दनादन गुजरती रहती है जिसके चलते निंबाहेड़ा से मंगलवाड़ के मध्य दिन प्रतिदिन हादसे होते रहते हैं। परिवहन अधिकारी हो या राजनेता इस और ध्यान नहीं देने से कई लोग काल के गाल में समा गए। ना तो इन गाड़ियों से परमिट मांगा जाता है ना हीं कभी इस बात की चर्चा हुई कि टैक्स भी भरा या नहीं या एक ही नंबर पर कितनी गाड़ियां चल रही है कोई पूछने वाला नहीं है तथा इनका किराया भी मनमाना होता है। ग्रामीणों ने इस हादसे को लेकर किसी के मृत्यु न होने से संतोष की सांस ली वहीं परिवहन विभाग राजनेता तथा गाड़ी मालिकों के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया। देवीलाल ने बताया कि ग्रामीण देवीलाल ने बताया कि इस प्रकार के हादसे आए दिन होते रहते हैं जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन राजनेता परिवहन विभाग तथा गाड़ी मालिकों के होने के बाद भी किसी ने और इस और ध्यान नहीं दिया जिस पर हादसे पर हादसे होते जा रहे हैं। वही निंबाहेड़ा मंगलवाड़ राजमार्ग पर रोड की खस्ता हालात भी एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार है। गाड़ी की पलटी खाने के बाद जो स्थिति बनी है उसे ऐसा लगा की गाड़ी ओवर स्पीड थी। राजधानी गाड़ियों में ड्राइवर भी डेढ़ फूटे होते हैं जिनको रोड भी बराबर नहीं दिखाई देता है। कहीं रोड संकेतक नहीं तो कहीं रोड पर गड्ढे बने हैं तो कोई ब्रेकर है तो उसे पर कोई संकेतक नहीं। ग्रामीणों ने असंतोष व्यक्त करते हुए बताया कि शीघ्र ही इन निजी वाहनों पर अंकुश लगाया जाए। ताकि हादसे पर रोक लगा सके। मौके पर बड़ी सादड़ी डिप्टी देशराज पहुंचे मौका मुआयना किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर