Explore

Search

June 16, 2025 2:50 am

सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 घायल, एक रैफर

चित्तौड़गढ़। सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर कपासन थाना क्षेत्र के मेवदा कॉलोनी कंजर बस्ती में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों गुटों ने धारदार हथियार, लाठी, भाटा से एक दूसरे पर हमला किया जिससे दोनों गुट के 6 लोग घायल हो गए। घायलों को कपासन अस्पताल में पहुँचाया हैं। सूचना पर भोपाल सागर और कपासन पुलिस से जाब्ता मौके पर पहुंचा। मामले में दोनों पक्षों ने कपासन पुलिस थाना पर एक दूजे के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया हैं। बताया जा रहा कि कपासन के पास मेवदा कॉलोनी कंजर बस्ती के पास सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक दूजे पर जमकर लाठी, भाटा और धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों में एक व्यक्ति की हालत गम्भीर होने से उसे चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रैफर किया गया हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर