Explore

Search

June 22, 2025 5:04 am

श्री सांवलिया सेठ के भंडार से तीन चरण में साढ़े 17 करोड़ रुपए की गिनती, शेष राशि की कल होगी गणना 

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्रीसांवालिया सेठ के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोले गए भंडार से निकली दानराशि की गिनती जारी हैं। अब तक तीन चरणों में 17 करोड़ 50 लाख रुपए का चढ़ावे की गिनती हो सकी हैं। शेष गिनती 30 अप्रैल को होगी। श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकली राशि की गिनती 4 से 5 चरणों मे पूरी हो पाती हैं।

भक्त अपने बिजनेस में श्री सांवलिया सेठ को पार्टनर बनाते हैं और कारोबार में मुनाफा अर्जित होने पर भक्त श्री सांवलिया सेठ को उनका हिस्सा चढ़ाते हैं।

यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच श्रीसांवलिया सेठ के दर्शन करते हैं। बताया जाता हैं कि भक्त अपने बिजनेस में श्री सांवलिया सेठ को पार्टनर बनाते हैं और कारोबार में मुनाफा अर्जित होने पर भक्त श्री सांवलिया सेठ को उनका हिस्सा चढ़ाते हैं। चढ़ावे में भारतीय मुद्राओं के अलावा लाखों रुपए में विदेशी मुद्राएं भी भण्डार में चढ़ावे के रूप में प्राप्त होती हैं। इस माह खोले गए भण्डार से प्रथम चरण की गिनती में 10 करोड़, दूसरे चरण की गिनती में 3 करोड़ 73 लाख 70 हजार और तीसरे चरण गिनती मंगलवार को हुई जिसमें 3 करोड़ 76 लाख 30 हजार रुपए की दानराशि की गिनती की गई। तीनों चरण में कुल 17 करोड़ 50 लाख रुपए के नोटों की गिनती हो चुकी हैं। वही भण्डार से निकली दानराशि के अलावा भेंटकक्ष, कार्यालय, ऑनलाईन और मनीऑर्डर से मिलने वाले चढ़ावें की गिनती बाकी हैं। इसके अलावा सोना-चांदी तौल और विदेशी मुद्राओं की गिनती होना बाकी हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर