Explore

Search

July 2, 2025 12:36 am

वर्षितप पारणा महोत्सव का हुआ आयोजन, 31 तपस्वियों के बहुमान का डूंगला श्री संघ को मिला लाभ

डूंगला, (राजेन्द्र मोगरा)। दिवाकर नगरी डूंगला में बुधवार 30 तारीख आखा तीज के पावन अवसर पर अक्षय तृतीया पारना महोत्सव आयोजित हुआ। महोत्सव में आसपास के क्षेत्र के 31 तपस्वियों के बहुमान का डूंगला श्री संघ को लाभ मिला पारना महोत्सव जैन दिवाकर चौथमल मारा साब की धर्म पताका फहराने वाले प्रेम मुनि महाराज साहब के शिष्य घोर तपस्वी स्पष्ट वक्ता संथारा विशेषज्ञ छोटे जैन दिवाकर धर्म मुनि मारासाब, महासती अर्पण प्रज्ञा महाराज साहब महासती अपूर्व प्रज्ञा  मारा साब ठाणा 7 के पावन सानिध्य में हुआ। पारणा महोत्सव के मुख्य अतिथि जैन समाज गौरव सहकारिता मंत्री गौतम दक थे। महोत्सव का आगाज सर्वप्रथम अरिहंत भवन से तपस्वियों का वरघोड़ा सवेरे 9 ऊंट घोड़े के साथ पालकी में विराजित सभी तपस्वियों का वरघोड़ा रवाना हुआ जो अस्पताल रोड, अटल चौक, मंत्री निवास के आगे होता हुआ दिवाकर गेट से निकलकर मुख्य बाजार से गुजर कर महावीर भवन पहुंचा बीच रास्ते में युवा साथियों ने जैन धर्म एवं तपस्वियों की जय जयकार के नारे लगाए। महावीर भवन पहुंचे जुलूस एक धर्म सभा में परिवर्तित हुआ सभी तपस्वियों को उचित स्थान पर बिठाया गया सभी साधु संतों ने उपस्थित जन समुदाय को प्रवचन दिए जिसमें छोटे जैन दिवाकर श्री धर्म मुनि मारासाब ने उपस्थित सभी श्रावक एवं श्राविकाओं को वर्षितप आराधना करने की अपील की। तत्पश्चात सहकारिता मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय का अपने नगर में पधारने का आभार प्रकट करते हुए तपस्वियों की सुखसात्ता पूछी साथ ही गुरुदेव धर्म मुनि मारासाब को आगामी 2026 का चातुर्मास डूंगला में करने का आग्रह करते हुए कहा कि आपके चातुर्मास से युवा वर्ग में जो धर्म जागृति देखने को मिलती है वह दिवाकर नगरी के लिए मिसाल है। पारणा महोत्सव में चित्तौड़ बड़ी सादड़ी बोहेड़ा भदेसर बानसी, उदयपुर, जयपुर एवं अन्य कई संघो ने भाग लिया। पारणा महोत्सव की तैयारी में नगर के युवा साथियों ने 7 दिन तक भरसक मेहनत कर श्री संघ के मंत्री कनक मल दक एवं चातुर्मास सेवा समिति के मंत्री रमेश कुमार मेहता के नेतृत्व में इस महोत्सव में चार चांद लगाए वह साधुवाद के पात्र हैं जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक ने बताया कि सभी तपस्वियों को श्री संघ डूंगला की ओर से महिलाओं को चुंदड़ एवं पुरुषों को शाल ओडा कर संघ की ओर से संघ के पदाधिकारी के द्वारा बहुमन किया गया। नगर एवं बाहर के भामाशाहों ने भी व्यक्तिगत रूप से सभी तपस्वियों का अपने-अपने स्तर से बहुमान किया। तत्पश्चात अरिहंत भवन में सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम का संचालन चातुर्मास मंत्री रमेश कुमार मेहता ने किया डूंगला थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा ने अपने टीम के साथ जुलूस की पूर्ण निगरानी की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर