Explore

Search

June 22, 2025 5:00 am

लव जिहाद का मामला आया सामने, लोगों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर लव जिहाद का मामला सामने आया है। समुदाय विशेष का एक युवक एक युवती को अपने साथ भगाकर ले गया। इसके विरोध में कलाल वाटी क्षेत्र में लोगों ने सड़क पर टायर चला कर प्रदर्शन किया। बाद में थाने पर पहुंचकर विरोध जताया। इसकी सूचना पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी थाने पर पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे में युवती को दस्तयाब करने की मांग की है। थाने पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक, राजसमंद डीवाईएसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से समझाइश की। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर