

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय उबाभाटा ब्लॉक धमोत्तर के शिक्षाकर्मी गोवर्धन लाल मीणा का मार्च 2025 में आकस्मिक निधन हो जाने से परिवार को वज्रपात सहन करना पड़ा है। शिक्षा कर्मी होने से कोई राजकीय सहयोग नहीं मिल पाया। परिवार की न्यूनतम आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धमोत्तर राजेंद्र कुमार मीणा की प्रेरणा और आव्हान् पर शिक्षकों ने गोवर्धन लाल मीणा के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 180000 रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट तथा 22000 रूपये नगद राशि भेंट की। यह राशि शिक्षाकर्मी की पुत्री के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विवाह पर खर्च किया जायेगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़