

भदेसर। पोटला कलां शिव शक्ति आश्रम के मंशापूर्ण महादेव की प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ संत सानिध्य में उपखंड भदेसर मुख्यालय पर मनाई जाएगी। आश्रम की जीजी मां चंदा ने बताया कि यह आयोजन देव पूजा के साथ देश सेवा पंक्ति को चरितार्थ करते हुए महादेव के संदेश को जन-जन तक पहुंचा कर लोगों के मन में सनातन के प्रति श्रद्धा पर विश्वास जागृत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पीले चावल दे कर शिव भक्तों को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। हिम्मत सिंह भाटी, धनराज गाडरी -पोटला खुर्द, बेगमिया, किशन गाडरी, रूपलाल गाडरी- चतरों का खेड़ा दोला जी का खेड़ा, शक्ति सिंह भाटी, निर्भय लाल सुखवाल- चरपोटिया, रामदेव नगर, श्यामलाल, मुकेश सुखवाल आक्या, भगवानपुरा, अनिल सुखवाल, मुकेश सुखवाल- फलासिया, नंगा जी का खेड़ा, ममता, ललिता, पूनम, कृष्णा पोटला कलां में घर-घर जाकर निमंत्रण के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़