Explore

Search

July 2, 2025 4:52 am

दरीबा माइंस के बाहर देसी बम और थ्रेड लैटर रखने का मामला, पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजसमंद। जिले के रेलमगरा क्षेत्र में स्थित दरीबा माइंस के बाहर टिफिन बम और धमकी भरा पत्र रखने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर महावीर कीर उर्फ माधु सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दिनेश नाथ, अनिल धोबी और मोहम्मद जावेद शामिल हैं। इस प्रकरण का खुलासा करते हुए राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पर जमकर बरसे। उन्होंने जिंक प्रबंधन पर जांच में सहयोग करने का आरोप लगाया और साथी कहा कि विश्व की प्रतिष्ठित कंपनी के परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं होना आश्चर्यजनक है।
पुलिस के अनुसार घटना 23 अप्रैल की शाम की है, जब दरीबा एसबीआई चौराहे पर एक टिफिन बॉक्स में विस्फोटक और एक टाइपशुदा धमकी पत्र मिला था। पत्र में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की कंपनियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की गई थी। कंपनी के संविदा कर्मचारी हीरालाल को एक अज्ञात व्हाट्सएप कॉल से इस धमकी की जानकारी दी गई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। तकनीकी विश्लेषण, 30 किलोमीटर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई। विस्फोटक को बीडीएस टीम ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया था। थाना अधिकारी सोनाली शर्मा के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर