Explore

Search

July 2, 2025 12:47 am

तहसीलदार ने पीला पंजा की मदद से 12 अवैध कोयले की भट्टियां किया नष्ट, खातेदार  पाबंद

राजसमन्द, (गौतम शर्मा)। जिले के कुंवारिया तहसील क्षेत्र के घाटी पंचायत के खाखलीया खेड़ा गांव में एक खातेदार के यहाँ अवैध कोयले की भटिया की सूचना मिली जहां तहसीलदार सीताराम बोलीवाल ने गुरुवार को अवैध भट्ठियों पर कार्यवाही करते हुए जेसीबी की मदद से 10 से 12 कोयले की अवैध भटिया हटाई गई है । तहसीलदार सीताराम बोलीवाल ने बताया कि खाखलियाखेड़ा के पास 10 से 12 अवैध कोयले की भटिया बनी हुई थी, 2 महीने पहले खातेदार युसुफ खा को नोटिस दिया गया था तो उसने कोयले की भटियो को बंद कर दिया था लेकिन भटिया हटाई नही थी जिससे तहसीलदार ने गुरुवार को जेसीबी की मदद से अवैध कोयले की भटियो को हटाया गया है बताया कि इसका संचालन खातेदार युसूफ खान के खातेदारी में चल रहा था वहीं मौके पर उन्हें पाबंद भी किया गया। इस दौरान आर आई मोहनलाल तेली, पटवारी स्वीटी शर्मा आदि मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर