चित्तौड़गढ़। जिले की पारसोली थाना पुलिस और रसद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिकअप में पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2 हजार 395 लीटर पेट्रोलियम पदार्थो से भरे 12 प्लास्टिक के ड्रम व पिकअप जब्त किये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से पेट्रोलियम पदार्थों का परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर पारसोली थानाधिकारी के सुपरविजन में एवं जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी की संयुक्त टीम द्वारा काटून्दा में एक बिना नम्बरी पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई तो पिकअप में पेट्रोलियम पदार्थ से भरे 12 प्लास्टिक के ड्रम रखे हुए मिले।


पिकअप चालक श्रीराम कॉलोनी डाईट रोड़ चित्तौड़गढ़ निवासी विशाल तारवानी सिंधी से पेट्रोलियम पदार्थ के परिवहन को लेकर अधिकृत बिल या अनुज्ञापत्र की मांग की गई तो नही होना बताया। पिकअप में भरे पेट्रोलियम पदार्थ 2 हजार 395 लीटर हुआ। पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ड्रमो को पिकअप सहित जब्त किया जाकर पिकअप चालक विशाल को गिरफ्तार किया गया। पेट्रोलियम पदार्थ की उपलब्धता के संबंध में अनुसंधान जारी है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़