Explore

Search

July 2, 2025 12:39 am

विधायक कोठारी ने किया जोधड़ास फाटक पर बन रहे रेलवे अंडरपास का निरीक्षण

तकनीकी खामियों के निस्तारण के लिए उप मुख्य अभियंता को लिखा पत्र

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने जोधड़ास फाटक संख्या 66 पर बन रहे रेलवे अंडरपास (आरयूबी) के संबंध में तकनीकी खामियां सुधारने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल अजमेर के उप मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि सरकार द्वारा सभी रेलवे फाटकों को फाटक मुक्त करने के लक्ष्य के साथ आमजनता को फाटक बंद होने से बार-बार लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे द्वारा आरयूबी एवं आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में भीलवाड़ा स्थित जोधड़ास फाटक संख्या 66 पर रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य का शहर विधायक अशोक कोठारी ने स्वयं निरीक्षण किया व निरीक्षण के दौरान कई तकनीकी खामियां नजर आई, जिसके अंतर्गत अंडरपास के आस-पास के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित विद्यालय है, प्रतिदिन स्कूल बसों का आवागमन रहता है वहीं पटरी पार मध्यम वर्गीय परिवारों का रोजगार हेतु फेक्ट्रियों में आना जाना रहता है, जो कि 24ग7 चलता है तथा यह रोड आगे राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण ट्रकों, बसों व बड़े वाहनों का निरंतर आवागमन बना रहता है। विधायक कोठारी ने भविष्य में आमजनता को परेशानी का सामना नही करना पड़े, आने वाले समय में यह अंडरपास कोई बड़ी दुर्घटना का कारण ना बने, आमजनता अंडरपास का सहजता से इस्तेमाल कर सकें तथा रेलवे का फाटक मुक्त सपना साकार हो सके। तकनीकी खामियों के निस्तारण के लिए उप मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर मांग की। निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर