Explore

Search

June 16, 2025 2:52 am

बल्कर ने टैंकर को मारी टक्कर,चालक खलासी घायल,क्रूड ऑयल से भरा था टैंकर

बेगूं। गुजरात से त्रिपुरा जा रहे एक क्रूड ऑयल टैंकर को शुक्रवार सुबह बेगूं क्षेत्र में बल्कर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा गिरा और एक दीवार से टकरा गया। दुर्घटना में टैंकर चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बल्कर तेज गति से चल रहा था और अचानक टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार टैंकर गुजरात से क्रूड ऑयल लेकर त्रिपुरा जा रहा था।

बल्कर चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू
पुलिस ने बल्कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर