Explore

Search

June 22, 2025 5:01 am

श्री वैष्णव बैरागी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 6 मई को,तैयारियां जोरो पर

बेगूं। श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आगामी 6 मई मंगलवार को ठुकराई चौराहा स्थित सम्मेलन स्थल पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह है और तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। समिति के सहसचिव श्रवण बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में समाज के 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। 5 मई को भगवान की शोभायात्रा डीजे और बैंड बाजों के साथ ठुकराई गांव से विवाह स्थल तक पहुंचेगी। इसके पश्चात रात्रि को भजन संध्या एवं मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
6 मई मंगलवार को वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह समारोह आरंभ होगा। पंडितों की अगुवाई में युगलों का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न होगा। समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ों को घरेलू उपयोग की सामग्री और विशेष उपहार भी भेंट किए जाएंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और क्षेत्र युवाओं से लेकर वरिष्ठजनों तक सभी जिम्मेदारियां संभाले हुए हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर