

राजसमंद। जिले की आत्मा पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका समाधान किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उन्होंने स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली और राजस्व से संबंधित विभिन्न समस्याएं जिला प्रशासन के सामने रखीं। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए तथा कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना और आमजन की शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाना था।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़