Explore

Search

July 1, 2025 5:58 pm

एक करोड़ से भी ज्यादा के 1000 और 500 के पुराने नोटों के साथ तीन गिरफ्तार

जयपुर। दक्षिणी राजस्थान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुराने नोटों का जखीरा बरामद किया है। सलूंबर जिले में पुलिस ने कार से सवा करोड़ से ज्यादा के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस नाकाबंदी के दौरान हाइवे पर एक कार में इतनी बड़ी संख्या में नोट मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने नोट जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।सलूंबर एसपी राजेश यादव ने बताया कि सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उदयपुर-सलूम्बर मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक कार को रुकवाया और चेक किया तो अंदर नोटों की गड्डियां पड़ी मिली। पुलिस ने इस मामले में कार में सवार तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने नोटों की गिनती की तो सामने आया कि कार में 1000 रुपए की 98 गड्डियां और 500 रुपए के नोटों की 73 गड्डियां मिली। कार से कुल राशि करीब एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए थी।

1000 और 500 के नोटों की गड्डियां के साथ गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गाड़ी में ही कुछ खाली कागजों की गड्डियां भी मिली हैं। साथ ही एक विशेष प्रकार का केमिकल भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि हम नोट बदलवाने आए हैं और इसके बदले हमें 12 प्रतिशत वेल्यू मिल रहा था। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि पुराने नोटों का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े आरोपियों से पूछताछ जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर