राजसमंद। जिला मुख्यालय के बालाजी नगर स्थित वीर हनुमान मंदिर में आज सुबह शुभ मुहूर्त में भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। महंत बिहारीदास महाराज और श्याम दास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता माता और भक्त हनुमानजी की सुंदर प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और उनके जयकारों से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। हवन यज्ञ और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्राण प्रतिष्ठा की पूर्ण आहुति दी गई। प्रभु की मनमोहक प्रतिमाओं को आकर्षक फूलों से सजाया गया था, जो भक्तों के लिए श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने क्षेत्र में एक आध्यात्मिक और उत्साहपूर्ण वातावरण निर्मित कर दिया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़