जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बांसवाड़ा के बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को ACB ने रिश्वत मामले में ट्रैप किया है। विधायक की गिरफ्तारी से प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है और सभी की नजरें अब आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ कार्रवाई डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी स्मिता श्रीवास्तव, डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश में की गई। इस कार्रवाई को लेकर एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा रविवार के शाम 5 बजकर 30 मिनट पर प्रेस वार्ता करेंगे। यह कार्रवाई तब हुई, जब विधायक के गनमैन के जरिए 20 लाख रुपये की रिश्वत ली जा रही थी। एसीबी ने जयकृष्ण पटेल को हिरासत में ले लिया है और उनके विधायक आवास पर जांच चल रही है। वहीं, रिश्वत की रकम लेकर फरार हुए गनमैन की तलाश में पुलिस जुटी है।
विधानसभा उप चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी ने बागीदौरा सीट पर जय कृष्ण पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुभाष तंबोलिया को 51,434 मतों के प्रभावशाली अंतर से हराया। जयकृष्ण पटेल को कुल 1,22,573 वोट प्राप्त हुए, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 71,139 वोट मिले। यह सीट मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़