भदेसर। भदेसर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई ईओन कार की तलाशी में 60 किलो 760 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है व परिवहन मे प्रयुक्त कार को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आईपीएस ने बताया कि जिले मे मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारियों का दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम मे एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन मे एवं डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना भदेसर के एएसआई निहाल चन्द, कानि. विकास, विजय, रतन सिह, धर्मेन्द्र, करनल सिह व भैरूलाल द्ववारा भदेसर लसडावन रोड पर भालुन्डी तिराहे पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक कार हुंडई ईओन को रोककर तलाशी ली तो उसमे 60 किलो 760 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादडी थानांतर्गत सूबी निवासी 21 वर्षीय अंकित कुमावत पुत्र सुरेश कुमावत को गिरफतार किया गया। भदेसर थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़