

बड़ीसादड़ी। क्षेत्र के विनायका पंचायत में स्थित भुरकिया कलां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह गीता कुंवर चारण अपने पति नाथुसिंह चारण की स्मृति में सोमवार को सरस्वती मंदिर एवं मूर्ति स्थापना करवाने जा रही है। संस्था प्रधान महेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकी नवमी पर बड़ीसादड़ी श्री रामद्वारा दिव्य आनंदधाम के संत अनंतराम शास्त्री महाराज के सानिध्य में विद्यालय में मां शारदे के मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस आयोजन में भामाशाह गीता कुंवर चारण ने उपखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कई प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया है। आयोजन को लेकर गांव में खुशी का वातावरण है। मूर्ति स्थापना से पूर्व गांव में संत अनंतराम शास्त्री महाराज की उपस्थिति में सुबह 7 बजे शोभायात्रा, 9:15 बजे हवन एवं पूजन व 11:15 प्राण प्रतिष्ठा और पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न होगा। विद्यालय के शिक्षक श्याम लाल खटीक ने बताया कि तत्कालीन संस्था प्रधान रणजीत राय के विशेष प्रयास से चारण दंपति ने पूर्व में 18 लाख रुपए लागत के तीन कक्षा – कक्ष व स्कूल गेट का निर्माण करा कर गांव के शिक्षा के इस मन्दिर को अभूतपूर्व सहयोग किया है। इस पूरे आयोजन को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों, ग्रामवासियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व एसएमसी में भारी उत्साह है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, सभी ग्रामवासी व शिक्षक-शिक्षिकाएं भरपूर मदद कर रहे हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़