

रावतभाटा। जिले के रावतभाटा स्थित परमाणु बिजलीघर संयंत्र के समीप बालाजी मंदिर के सामने वन विभाग के जमीन पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा चलने से और तेज गर्मी होने के कारण आग की ऊंची लपटे उठने लगी। इसके नजदीक जाकर फायर फाइटर ने आग बुझाने का कार्य किया। आग ने लगभग 30 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों और नगर पालिका की अग्निशमन टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया जिसके चलते करीब 70 हेक्टेयर भूमि आग की चपेट में आने से बच गई। बड़ी-बड़ी सूखी घास और सुखी झाड़ियां होने से आग तेजी के साथ फैलने लगी। दोनों टीमों ने एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर पालिका से मोहम्मद सलीम, हरिशंकर, चुन्नी सिंह, विक्रम मेघवाल, सीआईएसएफ फायर की टीम एवं वन विभाग के टीम आग बुझाने में शामिल रही।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़