Explore

Search

July 1, 2025 5:55 pm

वरिष्ठ नागरिक मंच का 37वां निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर हुआ आयोजित, 193 रोगी हुए लाभान्वित

भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल)। हार्ट अटैक के लक्षण, हर व्यक्ति के अलग-अलग हो सकते हैं, जैसे सीने में दर्द या बेचौनी होना, सांस लेने में तकलीफ, मतली, पसीना आना, चक्कर आना आदि। किसी को इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो रहा है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। यह विचार मुख्य अथिति प्रियंका हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ जीएल शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान) एवं प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डिएक सेंटर जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा परामर्श शिविर के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी हॉस्पिटल भीलवाड़ा के अधीक्षक डॉ अरुण गोड़ ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए चार नियम है, संतुलित आहार लेना, नियमित व्यायाम करना, पर्याप्त नींद लेना और तनाव कम करना। वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि शिविर में 0 से 14 वर्ष के दो, 14 से 60 वर्ष के 48, व 60 से 80 वर्ष के 132 औऱ 80 वर्ष से अधिक के 11 रोगियों ने बी पी, शुगर, ईसीजी आदि निःशुल्क जांचे करवाकर चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। इस प्रकार 138 पुरूष एवम 55 महिलाओं सहित कुल 193 रोगियों की जांच की गई। कार्यक्रम प्रभारी डॉ केसी पंवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया सकार्यक्रम का संचालन महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी ने किया। मीडिया प्रभारी गोविंद प्रसाद लढ़ा एवं संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा आयोजिय यह 37वां चिकित्सा शिविर था। इस अवसर पर मुकुट राजसिंह शक्तावत, महिला प्रमुख वीणा खटोड, प्रमोद तोषनीवाल, एनसी जैन, उमाशंकर शर्मा, डॉ अभिमन्यु उप्पल, डॉ दौलत मीणा, डॉ सुरेश मीणा एवं डॉ कपिल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शिविर में महात्मा गांधी चिकित्सालय के लोकेश शर्मा, दिनेश सोनी, सिराज, रमेश सोनी, इमरान, मोनिका शर्मा, राहुल मीणा, अरविंद सनाढय, रोबिन सिंह, भागीरथ, निशा शर्मा, सुनीता, हितेश कुमार छिपा आदि ने अपनी सेवाएं दी। वरिष्ठ नागरिक मंच के बसंतीलाल मूंदड़ा, ओमप्रकाश लढ़ा, दिनेश विजयवर्गीय, अरुण आचार्य, मनोहर लाल कुमावत, दिनेश भट्ट, अनिल माहेश्वरी, राकेश सक्सेना, जॉय पीयरसन, अनिल ओझा, राजकुमार सेठी, जतन हिंगड़, मंजुलता भट्ट, उर्मिला माहेश्वरी, कृष्णा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर