

बेगूं। श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा 6 मई, मंगलवार को ठुकराई चौराहा स्थित सम्मेलन स्थल पर भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के 21 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बंधे।
समिति के सहसचिव श्रवण बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाह समारोह से पूर्व 5 मई को भगवान की शोभायात्रा डीजे और बैंड बाजों के साथ ठुकराई गांव से विवाह स्थल तक निकाली गई। शाम को भजन संध्या एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
6 मई मंगलवार को मुख्य विवाह समारोह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ। पंडितों के मार्गदर्शन में युगलों का पाणिग्रहण संस्कार कराया गया। समारोह के अंत में समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ों को घरेलू उपयोग की सामग्री सहित विशेष उपहार भेंट किए गए। जिसमें समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप चाँदी के पायजम, विछुड़ियां, नाक का कांटा (सोने का), पलंग, बिस्तर सेट, अलमारी, बर्तन सेट, पंखा तथा वर-वधु की पोशाक भेंट की गई। समाज के वरिष्ठजनों और अतिथियों ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान अध्यक्ष मदनदास,उपाध्यक्ष राधेश्यामदास,बंशीदास,कोषाध्यक्ष राधेश्याम बैरागी,सचिव राधेश्यामदास,सहसचिव श्रवण बैरागी,संरक्षक बंशीदास,रामचन्द्रदास,राकेश वैष्णव,मुकेश बैरागी,जगन्नाथदास,श्यामदास,छीतरदास,शंकरदास, लीला शंकरदास,मदनदास सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।



