राजसमंद के भीम से इस वक्त की बड़ी खबर, अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से चार बच्चों और एक युवक सहित पांच की हुई मौके पर मौत, करीब 25 लोग हुए गंभीर घायल, घायलों का भीम हॉस्पिटल में चल रहा है प्राथमिक उपचार, मारवाड़ से भीम के दारा गांव में मायरा लेकर जा रहे थे सभी लोग, भीम थाना क्षेत्र के थानेदा गांव के पास में हुआ बड़ा हादसा, सूचना पर भीम पुलिस पहुंचे मौके पर


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़