Explore

Search

June 22, 2025 5:21 am

भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक : 9 आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद

#Opration Sindoor गत माह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने 15 दिन बाद बदला ले लिया है। 6 और 7 मई की दरमियानी रात देश के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। घातक ड्रोन और मिसाइलों से हुए इस हमलों के जरिए नौ जगहों पर आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया गया। इसी के साथ सेना ने एलान कर दिया कि इंसाफ पूरा हुआ! इसे नाम दिया गया- ऑपरेशन सिंदूर। जानकारी के मुताबिक, भारत की ओर से पाकिस्तान के 9 जगहों पर स्ट्राइक की गई है। ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के बाद भारतीय सेना ने कहा कि न्याय हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत माता की जय”। गत माह 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। उसमें 25 पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत इसका जवाब देगा। इसके बाद 29 अप्रैल को सेना के तीनों प्रमुखों, सीडीएस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का जवाब किस तरह होगा और कब होगा, यह तय करने के लिए सेना को खुली छूट दी गई है। इसके बाद यह तय हो गया था कि भारत जल्द कार्रवाई करेगा। पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया। जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार पाकिस्तान में कुल 9 जगहों पर भारत ने स्ट्राइक की है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के बाद रक्षा अधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं, भारत की स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पार से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। ◆माय सर्कल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- https://whatsapp.com/channel/0029VaPdpocA2pLAKEU0vV0Q

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर