Explore

Search

June 22, 2025 4:37 am

राशमी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जश्न का माहौल,पटाखे फोड़े कर की नारेबाजी,सेना की कार्रवाई पर लोगों ने जताया गर्व

राशमी। पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद बुधवार को यहां कस्बे के पंचायत समिति चौराहे पर पटाखे फोड़ आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की नारे लगाए और भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पंचायत समिति चौराहा पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने ज़ोरदार आतिशबाजी की और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। साथ ही ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारों से पूरा चौराहा गूंज उठा। मौके पर मौजूद लोगों ने भारतीय सेना की कार्रवाई की खुले दिल से तारीफ की। राजेंद्र सुवालका का कहना था कि भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश की रक्षा करने में वह कभी पीछे नहीं हटती। आम लोगों से लेकर युवाओं तक, हर वर्ग के लोगों में जोश और गर्व की भावना देखी गई।सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया।  इसमें 9 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। कुछ दिन  पूर्व  पहलगाम आतंकी हमले में  जिनकी की मौत हुई है, आज उन्हें सही मायनों में श्रद्धांजलि मिली है। इस दौरान भगवती लाल सुवालका,पप्पू बाबेल,सहीद हुसैन कुरैशी,कैलाश जीनगर,किशन सुवालका,सांवरमल कीर,जगदीश जाट,शंकर खटीक,सोनू सिंह,घनश्याम सेन,नारायण कीर,सुनील सोनी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर