

चित्तौड़गढ़। अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान के सदर पद के चुनाव हेतु 4 प्रत्याशियों ने आवेदन पत्र लिए थे जिन्हें मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सैय्यद इनायत अली द्वारा जाँच किये गए जो बिल्कुल सही पाए गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी सैयद गुलशेर अली ने बताया कि चार फार्म में से केवल तीन आवेदन ही वापिस जमा किये जिसमें मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद रशीद अब्बासी, मोहम्मद फारुख निलगर इन प्रत्याशियों के आवेदन पत्र स्वीकार किये लेकिन एक प्रत्याशी शाहिद लौहार ने अपना आवेदन जमा नही करवाया। इसलिए अब केवल तीन ही उम्मीदवार मैदान में है। इस दौरान चुनाव आयोग के लियाकत अली सोरगर, फिरोज खान कुम्भा नगर, सिद्दीक खान, मोहम्मद एहसान अशरफी, गुलाम रसूल खान, साजिद लौहार, अकरम अली आदि चुनाव आयोग के सदस्य उपस्थित हुए।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़