Explore

Search

July 2, 2025 12:35 am

अंजुमन चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित

चित्तौड़गढ़। अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान द्वारा सदर पद के चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में है जिनके चुनाव चिन्ह आज निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदर्शित किए गए हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट सैय्यद इनायत अली ने बताया कि अंजुमन के तीनों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं जिनमें मोहम्मद फारुख निलगर को टॉर्च का चुनाव चिन्ह दिया गया। दूसरे प्रत्याशी मोहम्मद इकबाल को अलमारी का चुनाव चिन्ह दिया गया। तीसरे उम्मीदवार रशीद मोहम्मद को ऑटो का चिन्ह दिया गया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट सैयद गुलशेर अली ने बताया कि 13 तारीख मंगलवार को सदर पद के लिए चुनाव होगा जिसकी तैयारी चुनाव आयोग द्वारा पूरी कर ली गई है। तीनों प्रत्याशियों को मतदाता सूची भी उपलब्ध करवा दी गई है।

इस दौरान चुनाव प्रकिया के दौरान लियाकत अली शोरगर, फिरोज खान, मोहम्मद एहसान अशरफी, गुलाम रसूल खान, साजिद लौहार, अकरम अली आदि चुनाव आयोग के सदस्य उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर