Explore

Search

June 22, 2025 5:25 am

11 केवी का तार टूटकर बाड़े की तारबन्दी पर गिरा, 50 भेड़ें और एक भैंस की मौत

डूंगला, (राजेंद्र मोगरा)। उपखंड क्षेत्र के करसाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गत रात्रि में करीब 8 के बीच हुई आफत की बरसात ने करसाना के गारियावास निवासी देवा पिता गमेरा हंसराज गायरी की 50 भेड़ें एवं एक भैंस अकाल मृत्यु की भेंट चढ़ गई। बाड़े के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली का तार टूट कर बाड़े के चारों ओर कर रखी तारबन्दी पर जा गिरा। जिसकी वजह से बाड़े के अंदर भेड़ों व एक भैंस करंट की चपेट में आ गई। बताया जा रहा कि बरसात के साथ तेज हवाओं के चलने पर विद्युत लाईन को बंद कर दिया था लेकिन बारिश थमने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की।

इसी दौरान 11 केवी का तार टूटकर बाड़े को तारबन्दी पर जा गिरा और यह हादसा हो गया। गनीमत रही की वहां उपस्थित लोगों ने सतर्कता बरतते हुए अपनी जान बचाई नहीं तो भारी जनहानि हो सकती थी। उपस्थित ग्रामीणों ने डूंगला पुलिस थाने को सूचना दी। डूंगला पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। सवेरे ग्रामीणों ने डूंगला पशु चिकित्सालय के डॉक्टर चंद्रकांत को फोन कर घटनाक्रम बताया तो डॉक्टर सवेरे 8 बजे मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत प्रशासक और ग्रामीणों ने घटना के बारे में डॉक्टर को जानकारी दी। डॉक्टर ने सभी भेड़ों का पोस्टमार्टम कर खड्डा खोदकर जमीन में दफना दिया। इस घटना के चलते पशुपालक को करीबन 5 लाख का आर्थिक नुकसान हुआ।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर