

राजसमंद। जिले के रेलमगरा तहसील के दरीबा टोल नाके के पास आज एक इको कार में अचानक आग लग गई जिससे चालक में हड़बड़ी मच गई चालक ने सुजबूज दिखाते हुए नीचे कूद अपनी जान बचा ली। बताया कि इको कार में आयुर्वेदिक दवाइया भरी हुई थी जी आग से जल गई। सूचना पर रेलमंगरा पुलिस व हिंदुस्तान जिंक से दमकल मौके पंहुचीं ओर आग पर काबू पा लिया गया बताया कि आग लगने का कारण इको कार में गेश किट में शार्ट शर्किट की आशंका जताई गई है मौके पर कई राहगीरों की भीड़ लग गई। आग लगने से दवा जलने से इको कार चालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़