Explore

Search

June 21, 2025 2:01 am

सरकारी टीचर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस पहुंची मौके पर

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं कस्बे के चौथ माता मंदिर के पास गुरुवार को एक 26 वर्षीय सरकारी टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय हिंडोली निवासी मोहित कुमार गौड बेगूं कस्बे के चौथ माता मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहा था। बताया गया कि मृतक मोहित कुमार क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाछुंदा स्कूल में टीचर था और अविवाहित था। आज स्कूल नहीं पहुंचने पर उसके साथी टीचर उसे बुलाने घर आए थे। कमरा खोल कर देखा तो टीचर मोहित कुमार फांसी पर लटका हुआ मिला। जानकारी मिली है कि कमरे में किसी को वीडियो कॉल पर सुसाइड दिखाने की लोकेशन में उसका मोबाइल पड़ा हुआ था। ऐसे में आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही हैं। सूचना पर बेगूं डिप्टी अंजली सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर