Explore

Search

July 2, 2025 12:25 am

भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर फहराया तिरंगा

भीलवाड़ा। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस बहादुरी से पाकिस्तान के आतंकवादियों के कैंप को निशाना बनाते हुए तबाह कर दिया साथ ही पाकिस्तान द्वारा ड्रोन एवं मिसाइल के हमले को भी भारतीय सेना द्वारा अतिआधुनिक तकनीक से निर्मित हथियारों द्वारा हवा में ही मार गिराया इस को लेकर भारत विकास परिषद चन्द्र शेखर आजाद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में कमांडो राजकुमारी, भाविप महिला प्रमुख विजय लक्ष्मी समदानी, कल्पना सोनी, आशा काबरा, भारती काबरा के सानिध्य में आईबीवीएम स्कूल नेहरू रोड पर तिरंगा झंडा भारत माता की जय वन्देमातरम जय हिंद के नारे के साथ पूरे जोश उत्साह से फहराया। इस दौरान प्रांतीय संयुक्त महासचिव शिवम प्रहलादका, विनोद कोठारी, अमित सोनी, विनीत शर्मा, अनुरोध अजमेरा, शारदा चेचानी, सुनीता शर्मा, कल्पना सोनी, संगीता जागेटिया, दिव्या जिंदल, ज्योति भदादा, खुशबु जैन, पिंकी सोमानी, मीनू सोमानी, राखी बाहेती, मधु राठी, निशा बाहेती, सोनिका सिंघवी, संगीता अजमेरा, अर्पित नंदावत, सार्थक भदादा, पंकज मिश्रा उपस्थित थे। प्रांतीय पधाधिकारियो से रिंकू सोमानी, कैलाश आचार्य, अरुण बाहेती, का सानिध्य रहा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर