राजसमंद। जिले के कुंवारिया थाने के साकरोदा कस्बे के चौराहे से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि साकरोदा चौराहे के पास स्थित चार दुकानों में देर रात अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन की दुकान में फ्रिज में लगे कंप्रेशर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी थी जो एक दुकान से होते हुए धीरे-धीरे चार दुकानों तक फैल गई।आग इतनी भीषण थी कि दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर कुंवरिया थानां अधिकारि उदयलाल मय जाप्ता व राजसमन्द से फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन व्यापारियों को नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़