Explore

Search

July 2, 2025 4:47 am

तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत, जोगणियां माताजी मंदिर के पास हुआ हादसा

बेगूं। क्षेत्र के जोगणियां माताजी मंदिर के समीप स्थित छोटे तालाब में रविवार दोपहर नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। किशोर अपने परिजनों के साथ मंदिर आया था और दोस्तों के साथ नहाने गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बस्सी थाना क्षेत्र के शादीपाल निवासी देवकिशन पुत्र शंकरलाल बैरवा उम्र 15 वर्षीय के रूप में हुई है। वह परिवार सहित जोगणियां माताजी मंदिर आया था, जहां रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में बने एनिकट पर नहाने चला गया।
नहाते समय देवकिशन गहराई की ओर चला गया और पानी में डूब गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने बाहर आकर जब देवकिशन को नहीं देखा तो आसपास मौजूद श्रद्धालुओं एवं परिवार को सूचना दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया।
जानकारी मिलते ही बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। तीन घंटे की तलाश के बाद देवकिशन का शव तालाब से बाहर निकाला गया। शव को उप जिला अस्पताल बेगूं लाया गया, जहा पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर