डूंगला। युवा उपाध्यक्ष जगदीश जणवा अरनेड ने बताया कि मंगलवाड़ मन्दिर से ठाकुरजी की बारात डीजे और ढ़ोल नगाड़ों, घोड़ों के साथ बिलोदा होते हुए अरनेड पहुँचे यहाँ तुलसी एवं ठाकुरजी का विवाह रीति रिवाज से संपन्न हुआ एवं पेरावनी का विधिविधान से आयोजन हुआ।


कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक गाव में ठाकुर जी को पेरावनी दी गई। आज सुबह गंगोज एवं विदाई भी धूमधाम से हुई जिसमें समाज के सभी पधाधिकारी अध्यक्ष भेरू लाल पटेल, उपाध्याय बद्री लाल, मंत्री हीरा लाल, शिक्षा एवं खेल मंत्री मांगी लाल, सचिव सुरेश, युवा अध्यक्ष मुकेश टाईटेनियम , उपाध्याय जगदीश अरनेड, खेल मंत्री विक्रम, उदय लाल, तुलसी राम, शंकर, खेमराज, पूरण,काना, गोपिलाल, प्रभु लाल आदि समज जन उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़